बारिश से झील में तब्दील हुआ हत्ता चौक

बारिश से झील में तब्दील हुआ हत्ता चौक

जे टी न्यूज, कुर्साकांटा:
अररिया – कुर्साकांटा मुख्य मार्ग हत्ता चौक सड़क महीनों से गड्ढे में तब्दील सड़क जहां बेहतर सड़क देने की बात की पोल खोलती नजर आती है.वहीं गड्ढे में तब्दील सड़क पर लगातार हो रही बारिश से झील का शक्ल ले लिया है. जिससे वाहन चालकों को यह भी पता नहीं चलता कि सड़क कहां है गड्डा कहां है. जिससे यात्रियों से भरा ऑटो हो या फिर सीटी रिक्शा या फिर है. बाइक सवार आए दिन दुर्घटना का शिकार भी होते रहे हैं. गड्ढे में तब्दील सड़क से परेशान लोगों में विजय झा, अधिवक्ता सुशील झा, राजीव कुमार ठाकुर, मो जमीलुर्रहमान, बुद्धिनाथ ठाकुर, पंसस शिवनारायण यादव, अरविंद यादव, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, केडी झा सहित दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी से हत्ता चौक स्थित गड्ढे में तब्दील मुख्य सड़क की मरम्मत अविलंब शुरू करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button