महामारी कोरोना मे भी फुटबाॅलर घर मे ही अभ्यास करके अपने को रख रहे फिट।

जेटी न्यूज

नरकटियागंज/प०च०:- देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाॅकडाउन की स्थिति में कोरोना को हराने में नरकटियागंज के फुटबॉल खिलाड़ी भी एडी चोटी लगाई हुई है। खेल निदेशक सुनील वर्मा ने अपने सभी फुटबाॅलरो से संयम और संकल्प के साथ फिट रहते हुए मानव के सबसे बडे वायरसीय शत्रु कोरोना को ध्वस्त करने का आह्वान किया । सुनील वर्मा ने बताया कि ऐसे आपदा मे हमारे फुटबाॅलर घर मे ही अभ्यास करके अपने को फिट रख रहे है। सुनील वर्मा ने बताया कि घर पर रहे और सोशल डिस्टेसिंग बनाकर फिट रखे । अगल बगल यदि कोई भूखा , प्यासा एवं असहाय हो तो सामाजिकता के वास्ते सहयोग करे । ऐसे कार्यो से शरीर स्वस्थ दुरुस्त और संतुलित रहेगा ।
राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्की कुमारी जिनके पिताजी ठेला चलाकर भरण पोषण करते है लेकिन लाॅकडाउन के कारण ये काम बंद है। ऐसी स्थिति में भी लक्की कुमारी के हौसले और आत्मविश्वास के साथ अभ्यास में लीन है। देश के लिए ये सभी समर्पित है। टाउन क्लब के वर्मा प्रसाद , गुलरेज अख्तर , भोट चतुर्वेदी , अवध किशोर सिन्हा , भोला शर्मा , रामाशंकर प्रसाद ने इन खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम किया है

Related Articles

Back to top button