जीवन बीमा और दुध पर जी एस टी हटाने के विरोध में इंडिया गठबंसेधन का धरना
जीवन बीमा और दुध पर
जी एस टी हटाने के विरोध में इंडिया गठबंसेधन का धरना
जे टी न्यूज़, गया : लोकसभा के बाहर इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से लागू जी एस टी को हटाने की मांग को लेकर बाहर प्रदर्शन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से राजद लोकसभा के नेता सह औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, जहानाबाद सांसद सुरेन्द्र यादव,मिसा भारती,राज्य सभा सांसद मनोज झा, और इंडिया गठबंधन के सांसद ने सरकार को मध्यम वर्गीय परिवार की जरूरत की चीज़ें जैसे आटा, दाल, चावल, दूध इत्यादि पर भी जीएसी हटा देनी चाहिए। सरकार मध्यम वर्गीय परिवार पर अत्याचार करना बंद करे।*