Maदरभंगा के ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने दिया एसपी पद से इस्तीफा
दरभंगा के ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने दिया एसपी पद से इस्तीफा

जे टी न्यूज, दरभंगा(अफजल इमाम): अभी अभी दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दरभंगा के ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने दिया एसपी पद से इस्तीफा। काम्या मिश्रा बिहार पुलिस मुख्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है पर पर अभी तक इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है काम्या मिश्रा कोई इस्तीफा देने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है लोगों में बहुत तरह की बातें चल रही है। सूत्रों से पता चला है कि काम्या मिश्रा इस्तीफा अपनी व्यक्तिगत वजह से दी है।
काम्या मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस ऑफिसर है जो 172वी रैंक प्राप्त हुआ था
काम्या मिश्रा पहले भी लेडी सिंघम के नाम से जानी जा चुकी है लेडी सिंघम के नाम से उन्होंने बहुत सारे नाम कमाए थी



