बाढ नियंत्रण को ले कर कुलपति ने की बैठक


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने संभावित बाढ नियंत्रण के मद्देनजर संपदा अधिकारी, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विश्व विद्यालय के नावों पर बैट्री लगाकर बिजली बनाने का निर्णय लिया गया।

डॉ श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय स्थित सभी स्लूईस गेट की मरम्मत एवं निरीक्षण करने का निर्देश देने के साथ साथ विश्वविद्यालय में सभी जल निकासी स्थलों को भी पम्प एवं निकासी पाईप आदि की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया।

इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में चारो तरफ साफ सफाई, तटबंध का निरीक्षण एवं सफाई, ब्लीचिंग पाउडर आदि की व्यवस्था तथा किसी भी आपात स्थिति में जरूरी सभी सामानों आदि की व्यवस्था सुनिश्चत करने को कहा। वीसी ने कहा कि बाढ़ की आपात स्थिति में एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जायेगी।

Related Articles

Back to top button