सुरक्षित शनिवार के बारे में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने दी विस्तृत जानकारी
सुरक्षित शनिवार के बारे में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने दी विस्तृत जानकारी

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में यूनिसेफ नई दिल्ली की ओर से कंसल्टेंट्स अमिता भादुड़ी ने विद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के बारे में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।विद्यालय में बाल बैंड ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने फोकल टीचर बीबी शकीला रहमान, बाल प्रेरक अंजनी कुमारी,तनिक्षा कुमारी, आयुषी कुमारी, समर कुमार ,रवि कुमार, साक्षी कुमारी,प्रीतेश कुमार,आयुष कुमार आदि से अलग-अलग बातचीत कर कॉपी, टेबल,बुक डॉक्यूमेंटेशन का कार्य किया।श्रीमती भादुड़ी ने यह प्रत्यक्ष देखना चाहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का फलाफल किस रूप में हकीकत में प्राप्त होता है।इस अवसर पर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर शोभित कुमार सिंह और ऋतुराज ने बच्चों से आपदा प्रबंधन के विभिन्न आयामों को जाना एवं मॉक ड्रिल कराके उनका अवलोकन किया। मौके पर शिक्षक विमल कुमार साह ,संजीव कुमार झा,शिव शंकर प्रसाद,यशवंत चौधरी,शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने सहयोग किया।

