उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार,सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा और सर्व शिक्षा अभियान के आदेश अनुसार आज समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरूकता हेतु कार्यक्रम प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शत्रुघन कुमार ने किया।इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद अमजद हुसैन ने विषय प्रवेश करते हुए लोगों को नशा से दूर रहने का आग्रह किया। वहीं शिक्षक यशवंत चौधरी,अर्चना कुमारी, अनंत कुमार यादव आदि ने नशा के दुष्प्रभाव से धन, प्रतिष्ठा और स्वास्थ्य की हानि के बारे में उदाहरण सहित व्याख्या प्रस्तुत की।प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति Further होने की आवश्यकता है,इसमें नशा सबसे बड़ी बाधा होती है।

इसलिए युवाओं को नशा से दूर रहना ही हितकर है।अंत में शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति विषय पर अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने का छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया।तदोपरांत राष्ट्रगान के साथ समारोह समाप्ति की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button