यूआर कॉलेज रोसड़ा में एनसीसी कैडेटों के लिए रैंक शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन

एनसीसी कैडेट्स की पहचान अलग दिखनी चाहिए- डाॅ घनश्याम राय

यूआर कॉलेज रोसड़ा में एनसीसी कैडेटों के लिए रैंक शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन

एनसीसी कैडेट्स की पहचान अलग दिखनी चाहिए- डाॅ घनश्याम राय

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज, रोसड़ा के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की अध्यक्षता में एनसीसी कैडेटों का रैंक शिरोमणि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रैंक प्राप्त करने वाले सभी एनसीसी कैडेटों को अलग-अलग प्रकार के रैंक के अनुसार *प्रतीक चिह्न* देकर सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. विनय कुमार वर्सर के अलावा श्री प्रवीण कुमार प्रभंजन, एनसीसी प्रभारी डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. उमाशंकर प्रसाद आदि ने भाग लिया।
3/12 यूआर कॉलेज रोसड़ा के एनसीसी बैच 2022 के छात्रों की रैंक इस प्रकार है, सिद्धार्थ कुमार एसयूओ, दिलीप कुमार यूओ, शुभम कुमारी यूओ, शबनम कुमारी यूओ, नीतू कुमारी एसजीटी, स्नेहा कुमारी एसजीटी, प्रीति कुमारी एसजीटी।


बैच 2023 एसजीटी रैंक क्रमश: कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, कॉर्पोरल क्रमश: माधवी कुमारी, नंदा कुमार, पूजा कुमारी, कॉर्पोरल अंजलि कुमारी, खुशबू कुमारी, ईशा कुमारी, निशा कुमारी, तुलसी कुमारी, शबनम कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, निभा कुमारी, सपना कुमारी, सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार, माधव कुमार कॉर्पोरल, अमित कुमार अमन शामिल रहे।
प्राप्त रैंक के आधार पर कुल 31 छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में एनसीसी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने रैंक पाने वाले सभी कैडेटों से कहा कि वे परिवार, समाज व देश के लिए उत्कृष्ट कार्य करें। कैडेटों की पहचान अलग होनी चाहिए। सीटीओ डॉ. अनुराग कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button