जयनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयनगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जे टी न्यूज़, जयनगर : जयनगर अनुमंडल समेत आसपास इलाकों में हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी,,राजनैतिक, सामाजिक व व्यावासिक संगठनों के प्रमुखों ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। हाईस्कूल क्रीड़ा मैदान पर विधायक अरूण शंकर प्रसाद, अनुमंडल कार्यालय स्थित मुख्य समारोह पर एसडीएम बीरेन्द कुमार ने झंडोत्तोलन कर ध्वज को सलामी दिया। डीएसपी कार्यालय पर डीएसपी विप्लव कुमार, थाने पर थानाप्रभारी अंकुर कुमार, एसएसबी मुख्यालय पर कमांडेंट गोविंद, एस. भंडारी, स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र दास, प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ राजीव रंजन, महिला विकास मंच पर अध्यक्ष दीपशिखा सिंह, सेंट जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल पर डायरेक्टर स्टीफन जॉनसन , माउंट कार्मल स्कूल पर डायरेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, होली सेंट्रल स्कूल पर डायरेक्ट उमेश चंद शर्मा , चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पर महासचिव अनिल बाड़ोलिया, मिथिलांचल चेंबर ऑफ कॉमर्स पर सचिन शंभू गुप्ता समेत विभिन्न कार्यालयों पर प्रभारी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जीवनदीप अस्पताल पर सुभाष शर्मा व विमल मस्कारा ने झंडोत्तोलन के उपरांत ध्वज को सलामी दिया। ओम जयमाता दी सेवा समिति कार्यालय पर विश्म्भर बंका,माले कार्यालय पर भुषण सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसीतरह विभिन्न राजनैतिक,समाजिक,समेत अन्य जगहो पर संगठन प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सुबह से ही आजादी का जश्न मनाया जा रहा था।


