गंगा घाट पर पैर फिसलने से डूब कर हुई मौत

परिवार में छाया सन्नाटा मचा कोहराम

गंगा घाट पर पैर फिसलने से डूब कर हुई मौत

परिवार में छाया सन्नाटा मचा कोहराम

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): जिला रोहतास अंतर्गत करगहर वार्ड नंबर 5 विनोद सोनी के पुत्र विशाल कुमार सोनी अपने पूरे परिवार के साथ बेटा का मुंडन कराने वाराणसी राजघाट गए थे। मुंडन कराने के बाद सभी ने सोचा थोड़ा गंगा में स्थान कर लिया जाए सभी लोगों ने स्नान किया। लेकिन कौन जानता था कि नसीब मे क्या लिखा है। बरहाल जैसे ही विशाल कुमार सोनी घाट पर स्नान करने गया अचानक गंगा घाट पर बने सीढियों से उसका पैर फिसल गया। गंगा नदी की गहरे पानी में डूब गया। घाट पर उपस्थित लोगों ने हो हल्ला मचाया पर भीड़भाड़ के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ ही देर बाद जब पूरी तरह से घाट पर चीख पुकार की आवाज सुनाई देने लगी तो आसपास उपस्थित मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगाकर शव को काफि मशक्कत बाद बाहर निकाला तब तक विशाल सोनी की मृत्यु हो चुकी थी। मौके उपस्थित पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। मृतक विशाल सोनी अपने पिता के इकलौते पुत्र थे। जो घर का पूरा जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मृतक का एक पुत्र पत्नी माता-पिता और दो बहन है। घर में जैसे ही खबर मिली पूरा परिवार चीख पुकार मचाने लगा। गांव मोहल्ले में सन्नाटा छा गया। समाज सेवी व पूर्व वी डी सी अरविंद कुमार सिंह के साथ लोग दरवाजे पर पहुंचकर उन्हें संतावना दे रहें हैं। घटना से मां रोते-रोते बार-बार मूर्छित हो जा रही है।

Related Articles

Back to top button