10.44 लीटर विदेशी 1.4 लीटर देसी शराब के साथ वारंटी व एक पियक्कड़ को पुलिस ने दबोचा

10.44 लीटर विदेशी 1.4 लीटर देसी शराब के साथ वारंटी व एक पियक्कड़ को पुलिस ने दबोचा

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): लोगों को पता है कि बिहार में शराबबंदी का दौर चल रहा है। इसे पालन करने के लिए पुलिस प्रशासन को आला अधिकारियों के द्वारा सख्त दिशा निर्देश भी दिया गया है। इसके बावजूद भी पूरी नियम कानून को ताक पर रखकर शराब माफिया शराब बेचने व पियक्कड़ लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहें हैं। रोहतास जिला अंतर्गत ग्राम धरहरा से पुलिस ने एक इश्तेहार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अर्जुन सिंह पिता ललन सिंह ग्राम धरहरा थाना करगहर जिला रोहतास बताया गया। दूसरा मामला प्रखंड करगहर ग्राम पंचायत बकसडा का है। बकसड़ा मे स्थित विद्यालय के पास रखे पुआल में शराब माफियाओं द्वारा कुल मिलाकर 10.44 लीटर विदेशी व 1.4 लीटर देसी शराब को पुलिस ने रखे पुआल में से उखाड़ डाली। लेकिन शराब माफिया का पता नहीं चला।

 

इधर पुलिस द्वारा मध निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 102/24 30a के आलोक में विधिवत अग्रिम उचित कार्रवाई की जा रही है। तीसरा मामला बिगन पासवान पिता लालबाबू पासवान ग्राम धोरडीहां का है। जो शराब पीकर नशे की हालत में बड़बड़ा रहे थे। इसे भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी। तीनों मामले की जानकारी उपाधीक्षक सह करगहर थाना ध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button