सासाराम चौसा पथ पर जुलूस-धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण भारत बंद व हड़ताल को बनाया सफल

सासाराम चौसा पथ पर जुलूस-धरना-प्रदर्शन कर ग्रामीण भारत बंद व हड़ताल को बनाया सफल

कारपोरेट भक्त मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियां एवं तानाशाह के खिलाफ ऐतिहासिक रूप से सफल रहा देशव्यापी हड़ताल –भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता

जुलूस में रसोईया,मजदूर, किसान व छात्र संगठनों ने जमकर लिया भाग

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास) रोहतास जिला अंतर्गत करगहर भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नीतीश सरकार के खिलाफ चार संशोधित श्रम एवं बिजली विधेयक रद्द करने,किसान को एमएसपी देने,खाली पदों पर बहाली करने,महंगाई पर रोक लगाने,ओपीएस लागू करने, चालकों के लिए जानलेवा हीट एंड रन कानून वापस लेने, रसोईया,आशा,आंगनबाड़ी आदि स्कीम वर्करों को 10 हजार रुपये मानदेय देने,किसान- मजदूरों को 5 हजार रुपये पेंशन देने,ठेका प्रथा बंद करने आदि मांगों को लेकर शुक्रवार को भारत बंद एवं देशव्यापी आम हड़ताल के अवसर पर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा एवं संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महेंद्र कंपलेक्स से विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान करगहर बाजार मे नारे लगाकर भ्रमण करते हुए पुनः ब्लॉक,थाना के सामने धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान परीक्षार्थी कि वहान एंबुलेंस,आदि को बंद समर्थक नम्रता पूर्वक साईड देकर जाम से निकालते दिखे। जगह- जगह व्यवसायियों ने जुलूस का स्वागत किया।

कई संगठनों ने जुलूस का समर्थन भी किया। जुलूस में बड़ी संख्या में भाकपा माले के साथ नौजवान छात्र एवं रसोईया दीदी भी अपनी मांगों को लेकर धरना में एक्शन के साथ दिखाई दी। अन्य लोग भी शामिल रहें। वहीं भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि 9 साल केंद्र की मोदी सरकार कुशासन लूट एवं झूठ की सरकार से जनता ऊब चुकी है महंगाई,कालाधन,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर सरकार फिसड्डी साबित हुई। चाहे गांव को गोद लेने का सवाल हो या फिर स्मार्ट सिटी हो, किसान की आय दोगुनी करने का सवाल हो या फिर 2023 तक सबको छत का मकान देने का सवाल हो। हर योजना में सरकार विफल हो गई।

अब राम आएंगे तो अंगना बहारेंगे वाली सरकार किसानों के दिल्ली रास्ते में कीलें ठोंक रही है। ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकने का जनता से आह्वान किया गया। अंत में थानाध्यक्ष सहित प्रशासन के आग्रह पर मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा के साथ ही जाम समाप्त कर दिया गया। किसान नेता व जिला उप सचिव राजेश पासवान अखिल भारतीय किसान मजदूर, के साथ भाकपा नेता महेंद्र प्रसाद धरने में शामिल लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button