संविधान दिवस पर सेमिनार एवं शपथग्रहण का आयोजन जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी अनुमंडल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के तत्वाधान में सदर अस्पताल सासाराम में शिक्षा के अधिकार, संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों आदि पर सेमिनार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं न्यायालय कर्मियों द्वारा शपथ लिया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बालसा के निर्देश पर संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2023 से 02 दिसम्बर 2023 तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन, कानूनी सेवा शिविर जिसमें बच्चों एवं उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं ट्रांसजेंडर व्यक्ति के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने की योजनाओं से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संविधान दिवस पर सेमिनार एवं शपथग्रहण का आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर जिले के सासाराम, बिक्रमगंज एवं डिहरी अनुमंडल में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के तत्वाधान में सदर अस्पताल सासाराम में शिक्षा के अधिकार, संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों आदि पर सेमिनार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं न्यायालय कर्मियों द्वारा शपथ लिया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि बालसा के निर्देश पर संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर 2023 से 02 दिसम्बर 2023 तक संविधान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन, कानूनी सेवा शिविर जिसमें बच्चों एवं उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं एवं ट्रांसजेंडर व्यक्ति के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने की योजनाओं से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button