विद्यार्थियों के प्रति शिक्षकों की भूमिका बताएं – प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह
आजादी के दीवाने सभी शिक्षकों ने सुनी ध्यान से बातें
विद्यार्थियों के प्रति शिक्षकों की भूमिका बताएं – प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह
आजादी के दीवाने सभी शिक्षकों ने सुनी ध्यान से बातें

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): जिला रोहतास अंतर्गत प्रखंड करगहर पंचायत शिवन मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह विद्यालय को अपनी मां के नजरों से देखते हैं। विद्यालय उनकी मां है। जब भी विद्यालय आते हैं सबसे पहले उनकी मां का तस्वीर दिलों दिमाग में बन जाता है। क्योंकि इससे पहले इनकी मां का चरण इसी विद्यालय में था। जहां आज वह कार्यरत हैं। इसलिए विद्यालय की खूब सेवा करते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक होने के बावजूद अपने आप को कभी गुरुर नहीं किया। सभी कार्यों को भली-भांति अपनी जिम्मेदारी से निभाते हैं। कहते हैं विद्यालय मेरी मां है। मैं इनका बेटा हूं। मां का सेवा करना मेरा पहला धर्म और कर्तव्य बनता है। इससे बढ़़कर मेरे लिए कोई बड़ा धर्म है हीं नहीं।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन कार्यक्रम Sameबाद अपने शिक्षकों को विद्यार्थियों के प्रति क्या भूमिका होती है बखूबी बताएं। बोले शिक्षकों की भूमिका न केवल छात्रों को शिक्षित करने में होती है बल्कि वे छात्रों को सही और गलत के बीच अंतर को समझाने और संवेदनशील नागरिकों के रूप में उन्हें तैयार करने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। शिक्षकों को छात्रों को संबोधित करने और उनकी भावनाओं को समझने के लिए उचित सामाजिक और मनोवैज्ञानिक ज्ञान होना चाहिए। एक अच्छे शिक्षक के गुणों में संचार,सुनना,सहयोग, अनुकूलनशीलता,सहानुभूति और धैर्य के कौशल शामिल है। प्रभावी शिक्षण की अन्य विशेषताओं में एक आकर्षक कक्षा उपस्थित, वास्तविक दुनिया में सीखने का महत्व सर्वोत्तम प्रभाव का आदान-प्रदान और सीखने के प्रति आजीवन प्रेम शामिल है। मौके पर शिक्षक अशोक कुमार शर्मा,राजू कुमार सिंह,मनोज कुमार,गुलशन मौर्या,प्रमोद कुमार पांडेय,पीयूष कुमार सिंह,अनिल कुमार,मेरी जागृति,नीतू राज, विभा कुमारी,रचना कुमारी,पूजा कुमारी,पुष्पा कुमारी,पूनम कुमारी,उर्मिला कुमारी,मधुबाला कुमारी,किरण कुमारी, विकास कुमार उपस्थित रहें।





