विधानसभा में ‘बिहार का गांधी: नीतीश कुमार’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

समारोह में यू आर कॉलेज रोसड़ा के प्रधानाचार्य प्रो. डा. घनश्याम राय किए शिरकत

विधानसभा में ‘बिहार का गांधी: नीतीश कुमार’ पुस्तक का हुआ लोकार्पण

समारोह में यू आर कॉलेज रोसड़ा के प्रधानाचार्य प्रो. डा. घनश्याम राय किए शिरकत

जे टी न्यूज, पटना:
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा में ‘बिहार का गांधी: नीतीश कुमार’ पुस्तक का लोकार्पण करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि
नीतीश जैसा सीएम बिहार के लिए सौभाग्य की बात है।
नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष तो हैं ही, वे अजातशत्रु भी हैं। उनके व्यक्तित्व के खिलाफ विपक्षी नेता भी कभी नहीं बोलते। विधानसभा के सभागार में रविवार को बिहार का गांधी : नीतीश कुमार, पुस्तक का लोकार्पण करते हुए राज्यपाल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं एक साल से नीतीश कुमार को करीब से देख-जान रहा हूं। बिहार और यहां के लोगों के विकास और कल्याण के लिए वे दिन-रात लगे रहते हैं। हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक के लेखक ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी हैं। पुस्तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर आधारित है।

इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की खूब तारीफ की। एक संदेश भी दिया कि अन्य राज्यों को भी इनसे सीखना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले सांसद अरुण गोविल, पार्श्व गायक उदित नारायण आदि ने अपनी-अपनी बात रखी। इस मौके पर पूर्णियां विश्वविद्यालय पूर्णियां के पूर्व कुलसचिव सह यू आर कॉलेज रोसड़ा के यशस्वी प्रधानाचार्य प्रो. डा. घनश्याम राय भी लोकार्पण समारोह में भाग लिए। स्वागत भाषण प्रभात प्रकाशन के निदेशक पीयूष और धन्यवाद ज्ञापन मगध विश्वविद्यालय के वीसी एसपी शाही ने किया।

Related Articles

Back to top button