बाढ़ के पानी में डूबने से हुई युवक की मौत
मवेशी का चारा लाने जा रहे थे बहियार
बाढ़ के पानी में डूबने से हुई युवक की मौत
मवेशी का चारा लाने जा रहे थे बहिया
जे टी न्यूज, साहिबगंज :– जिले के तालझारी थाना के महाराजपुर, नया टोला गांव के पास गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, तालझारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान तालझारी थाना क्षेत्र के मीना बाजार निवासी बल्लिका यादव के रूप में की गई है।
इस संदर्भ में बताया जाता है कि रोज की तरह मृतक बल्लिका यादव दूध बांटकर मवेशियों के चारा के लिए कसैला घांस काटने महाराजपुर बहियार की ओर जा रहे थे। तभी बाढ़ के पानी के जलजमाव में उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह उसमें डूबने लगा। आसपास कोई नहीं रहने के कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और उसी में डूबने से उसकी मौत हो गईl
उसका शव पानी भरे गड्ढे में तैरता हुए देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया। परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।
इस संदर्भ में तालझारी थाना के सहायक अवर निरीक्षक कन्हैया प्रसाद ने बताया कि पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।