अभियान बसेरा के तहत महादलितों को पर्चा की होगी पहलः-सीओ माले के पहल पर धमियापट्टी में महादलित टोले में निरीक्षण
अभियान बसेरा के तहत महादलितों को पर्चा की होगी पहलः-सीओ
माले के पहल पर धमियापट्टी में महादलित टोले में निरीक्षण

जे टी न्यूज़, जयनगर: भाकपा-माले जयनगर के द्वारा भूमिहीन महादलित परिवारों को भूमि पर दखल कब्जा दिलाने और भूमि दखल कब्जा के मुताबिक पर्चा दिलाने की मांग को लेकर लगातार चलाए जा रहे आंदोलन सफलता की ओर देखा जा रहा है। सीओ कुमारी सुजाता के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल हल्का कर्मचारी रितेश कुमार अंचल अमीन कौशल कुमार के साथ रजौली पंचायत के धमियाँ पट्टी गांव मुसहरी टोला पर पहुंच कर कई वर्षो से भूमि पर बसे करीब 50 भूमिहीन महादलित मुसहर परिवारों का स्थल निरिक्षण किया। और अंचल निरीक्षक, कर्मचारी एवं अमीन को निर्देश देते हुए भूमि पर बसे भूमिहीन परिवारों के भूमि की नापी कर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सीओ ने पीड़ीण महादलित परिवारों को बास गीत पर्चा मुहैया कराने की आश्वासन दिया। स्थल पर प्रखंड सचिव भूषण सिंह, नरेश ठाकुर रशीद अंसारी, पंचायत समिति सदस्य प्रेम चंद्र झा, राजा सदाय, रामविलास सदाय, सुरत सदाय भोगेंद्र सदाय, रामदेव पासवान, धनेश्वर पासवान सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे। सीओ ने बताया कि अभियान बसेरा के तहत पर्चा निर्गत को ले जांच किया गया। प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव आते ही पर्चा निर्गत हो जाऐगा।

