हरलाखी थाना के एक गांव मे मनचलों के द्वारा लड़कियों से छेड़खानी किए जाने का मामला दर्ज

हरलाखी थाना के एक गांव मे मनचलों के द्वारा लड़कियों से छेड़खानी किए जाने का मामला दर्ज

जेटी न्यूज मधुबनी।

सूबे में बलात्कार जैसी भी वारदात थमने का नाम नही ले रही है।हर दिन एक न एक नाबालिक युवती हैवानों का शिकार होता रहा है ।इसी कड़ी में एक युवती अपने गाँव के ही कुछ मनचलों से काफ़ी परेशान है और वह अब थानों में जाकर शिकायत किया है।उससे पहले जब मनचले के द्वारा छेड़खानी करने करता रहता है और जब युवतियों की हद से पार हो गया तो उसने मनचले युवकों को लप्पर थप्पड़ से पिटवाया भी,मगर फिर भी वही मनचले लोग हर दिन छेड़खानी करता है।जिससे अब यह युवती लोग बेहद परेशान होकर थानाध्यक्ष से लिखित शिकायत किया है। हरलाखी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर से पूजा कर लौट रही तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर तीनो छात्राओं ने हरलाखी थाना पहुंच शिकायत किया। जहां पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्राओं ने कहा कि बीते सोमवार को घर से कल्याणेश्वर स्थान कलना पूजा करने गई थी। जहां बगल के गांव के कुछ मनचलों ने छेड़खानी शुरू कर दिया। मनचलों के डर से हम लड़कियां मंदिर में जल्दी जल्दी पूजा कर टेम्पू पकड़ कर घर की ओर निकल गए। जहां रास्ते मे करुणा चौक पर करुणा गांव के ही मो. इलियास कबाड़ी का पुत्र असरफ कबाड़ी व फेकन धुनिया का पुत्र वसिम धुनिया ने घेर कर जबरन छेड़खानी व मारपीट किया। जहां हमलोगों का कपड़ा भी फाड़ दिया और गले पहने जेवरात व आभूषण भी छीन लिए । इसके बाद किसी तरह जान बचाकर हमलोग हरलाखी थाना गए।

थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद घर जाकर परिजन को सारी बात बताई। पिता जी घर पर नही है। इसलिए हमें घर बाहर निकलने में डर लग रहा है। क्योंकि वो लोग हमारे साथ कुछ भी कर सकते है। बताते चले कि पीड़ित छात्राओं ने यह भी बताया कि जब हमलोग कोचिंग पढ़ने जाते है तो कई दिनों से मनचले रास्ते मे छेड़खानी करते है। छात्राओं के द्वारा मनचलों पर अभद्र भाषा का प्रयोग भी करने का आरोप लगाया है। लड़कियों ने पुलिस से न्याय व सुरक्षा की मांग की है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर समाजसेवी दीपशिखा सिंह, बिट्टू कुमारी मिश्रा, गुड़िया साह व जाप नेत्री प्रिया राज समेत सामाजिक संगठन के लोग पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया है। इनलोगों ने कहा कि बेटियों को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी होनी चाहिए और ऐसे समाज मे घिनौनो काम करने वालो लोगो पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जब इस बावत में थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान से पूछा गया तो उन्होंन बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button