जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित

जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, अररिया :
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में संबंधित अन्य विभागों की सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण है। विभिन्न विभागों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय से ही समाज के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की पहुंच संभव है। इसे लेकर जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में आयोजित की गयी। सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संसाधन, कृषि, आईसीडीएस, जीविका सहित सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिला स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित इस बैठक में सिविल सर्जन सहित जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, सीडीओ डॉ वाईपी सिंह, पीएसआई इंडिया के जिला प्रबंधक सत्येंद्र नारायण, डीपीसी राकेश कुमार, यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट कंस्लटेंट राकेश शर्मा, डीसीएम सौरव कुमार, रमन कुमार सहित संबंधित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button