नामांकन के अंतिम दिन 19 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल

एक महिला कैंडिडेट बहुजन मुक्ति पार्टी से साईस्ता परवीन एवम निर्दलीय प्रत्याशी डा. शत्रुध्न मंडल ने किया पर्चा दाखिल

नामांकन के अंतिम दिन 19 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन दाखिल

एक महिला कैंडिडेट बहुजन मुक्ति पार्टी से साईस्ता परवीन एवम निर्दलीय प्रत्याशी डा. शत्रुध्न मंडल ने किया पर्चा दाखिल

अररिया /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का तीसरे चरण में दिनांक 07 मई 2024 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिसको लेकर जिला स्तर पर प्रशिक्षण सहित निर्वाचन से संबंधी समस्त तैयारियां प्रगति पर है। वहीं शुक्रवार दिनांक 19.04.2024 को नाम निर्देशन/नामांकन की अंतिम तिथि को कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है।
नामांकन हेतु निर्धारित स्थल निर्वाची पदाधिकारी, 09-अररिया संसदीय क्षेत्र -सह- जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान के कार्यालय वेश्म में क्रमश: बहुजन समाज पार्टी से मो. गौसुल आजम, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीमती साईस्ता परवीन, एन0आर0एम0पी0आई0 से जावेद अख्तर, पीस पार्टी से सैयाद आलम, सर्व समाज जनता पार्टी से मोहम्मद मिनहाज आलम, जागरूक जनता पार्टी से आशीष कुमार भारद्वाज एवं निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में मोहम्मद शाहजहां शाद, मो0 परवेज आलम, वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक स्वर्गीय मुरलीधर मंडल के सुपुत्र शत्रुघ्न प्रसाद सुमन उर्फ शत्रुघ्न मंडल,राजेंद्र बेंगवानी, मो0 गफुर, शोएब आलम, प्रदीप कुमार (कमल) झा, फूलचंद पासवान, राम सहाय मेहता, श्री दिनेश प्रसाद साह, मो0 मोबिनुल हक, कटिहार के समीर कुमार झा, इजहार आलम ने नामांकन दाखिल किया है।
ज्ञात्वय हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत तीसरे चरण हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नाम संवीक्षा की तिथि 20.04.2024 तथा अभ्यार्थिताएं वापस लेने की अंतिम तिथि 22.04.2024 निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button