पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक आज सफल आयोजन को लेकर लिए जाएंगे कई अहम फैसले प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आमंत्रित

पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक आज

सफल आयोजन को लेकर लिए जाएंगे कई अहम फैसले

प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आमंत्रित

जे टी न्यूज, साहिबगंज : – स्थानीय काटरगंज साक्षरता मोड़ के निकट, पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की ओर से आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत पूर्व अध्यक्ष भोली सिंह ने बताया कि बैठक में दुर्गा पूजा प्रबंध समिति की ओर से मेला में स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, आकर्षक डिजाइन और भव्य पंडाल का निर्माण कराने, श्रेष्ठ प्रतिमा का निर्माण और भव्य मेला के सफल आयोजन सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, ताकि पूजा और मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा मिल सके और उन्हें कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


वहीं, पूर्व सचिव आदित्य कुमार यादव ने बताया कि बैठक के दौरान मेला के सफल आयोजन और संचालन हेतु पुरानी कमिटी का पुनर्गठन या नई कमिटी का गठन भी किया जाएगा। पूर्व कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए जिले के सभी धार्मिक संस्था के सदस्यों, सभी पूजा कमिटी के अध्यक्ष व सचिवों, समाजसेवियों, धर्मावलंबियों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों, छायाकारों और डिजिटल मीडिया के सदस्यों को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button