राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मतदाता दिवस के अवसर पर राम निरीक्षण आत्मा राम महाविद्यालय,समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया और उपस्थित सभी ने मतदाता शपथ लिया। प्रोफेसर सुरेंद्र प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है।विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए वर्ष 2011 से राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाने लगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमें हमारे मतदान अधिकार की अहमियत की याद दिलाता है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेमलता शर्मा ने बताया कि मतदान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है और एक शक्तिशाली हथियार है जिसका इस्तेमाल अपने देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं।राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रौशन ने बताया कि इस वर्ष 2025 में भारत 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है और इस खास अवसर पर उन्होंने सभी से अपील किया कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग स्वयं करें और समाज के सभी वर्गों को प्रेरित कर देश के भविष्य को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें मतदान केवल एक अधिकार नहीं बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है।अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रतिवर्ष आयोजन सभी भारतीय नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। इस अवसर पर डॉ. संजय कुमार महतो ,श्री चंद्रशेखर सिंह, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. दीपक कुमार नायर, श्री जिया उल हक,डॉ.रत्न कृष्ण झा, डॉ अभिमन्यु कुमार ,डॉ.स्मिता कुमारी, डॉ.पिंकी कुमारी, डॉ प्रभुरंजन सिंह गोंड,डॉ रामकुमार रमन, डॉ वीरेंद्र कुमार दत्ता, डॉ. आदि मौजूद थे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के रूप में महाविद्यालय के वर्षा कुमारी,रुखसार सिद्दीकी,मुस्कान कुमारी, संस्कृति सिंह,कन्हैया कुमार गुप्ता, रवि कुमार यादव,सच्चितानंद ठाकुर, वैभव कुमार, आलोक कुमार,सुजीत यादव एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।