जिलाधिकारी मधुबनी अमित कुमार ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

जिलाधिकारी मधुबनी अमित कुमार ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

जेटी न्यूज

मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वॉटसन उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य समारोह में तिरंगा फहराया गया। झंडोत्तोलन के अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया और सलामी भी ली। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने मधुबनी के साथ साथ देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। इस मौके पर उन्होंने समस्त जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकनाएँ प्रेषित की और जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आपदा, मद्य निषेध आदि से संबंधित संक्षिप्त ब्योरा भी जिलावासियों के समक्ष रखा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी निकाली गई।

जिनमें प्रथम स्थान परिवहन विभाग को प्राप्त हुआ। पंचायत चुनाव 2021 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अश्वनी कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कोरोना काल में बेहतर चिकित्सीय सहयोग प्रदान करने हेतु मधुबनी मेडिकल कॉलेज, बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले नगर निगम के कर्मियों व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाने वाली जिला वॉली बॉल की खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के इस अवसर पर बिंदु गुलाब यादव अध्यक्ष जिला परिषद, अवधेश राम अपर समाहर्ता, विशाल राज उप विकास आयुक्त, सुरेन्द्र राय विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, शैलेंद्र कुमार जिला पंचायती राज सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, नसीम अहमद जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button