समस्तीपुर कॉलेज के प्रिंसिपल की मनमानी, छात्रा बेहोश जेटी न्यूज।
समस्तीपुर कॉलेज के प्रिंसिपल की मनमानी, छात्रा बेहोश
जेटी न्यूज।

समस्तीपुर। शहर का गौरव समस्तीपुर कॉलेज में प्राचार्य डाॅ मीना प्रसाद की मनमानी चरम पर है जिस कारण काॅलेज की व्यवस्था चरमरा गयी है और हालात दिन ब दिन बिगडते जा रहे हैं। बताते चलें कि जब से कुलपति की विशेष कृपा पर डाॅ मीना समस्तीपुर कॉलेज में आई है तब से मनमानी कर रही हैं इस जिस कारण शैक्षणिक माहौल तो चौपट हो ही गया है, काॅलेज की व्यवस्था भी चरमरा गई है। बताते चलें कि इन दिनों काॅलेज में स्नातक 2023-27 की व्यवहारिक परीक्षा चल रही है। मंगलवार को परीक्षा का पहला दिन था। परीक्षा के सफल संचालन केलिए विश्व विद्यालय की ओर से 5-7 लाख का भारी-भरकम फंड दिया जाता है ताकि आवश्यक उपस्कर, अबाध बिजली और छात्रों केलिए पानी आदि की व्यवस्था की जा सके। मगर कुलपति की कृपापात्र होने के कारण डाॅ मीना ने उक्त सारे फंड को डकारने की नीयत से कोई इंतजाम नहीं किया। उनके बदइंतजामी का परिणाम भी परीक्षा के पहले ही दिन दिख गया जब प्रचंड गर्मी के कारण बिजली और पानी के अभाव में एक छात्रा बेहोश हो कर गिर गई। छात्रा की पहचान बछबारा निवासी रौशन झा की पुत्री भारती कुमारी के रूप में हुई है। जो आरएनएआर काॅलेज की छात्रा बताई गयी है जो भुगोल की व्यवहारिक परीक्षा दे रही थी।

पीड़ित छात्रा की हालत इतनी नाजुक हो गयी कि उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उधर इस घटना के बारे में जानकारी मिलने पर कुछ पत्रकार वहां पहुंचे तो प्राचार्य डाॅ मीना ने उन्हें अपने निजी गुंडो की मदद से परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया। संवाददाताओं प्राचार्य से बात की तो पहले उन्होंने इस मामले से इंकार किया, मगर थोड़ी सख्ती बरतने पर सच स्वीकार कर लिया। अब देखना है विश्वविद्यालय के कुलपति इस प्रकरण में क्या कार्रवाई करते हैं।


