जी.एम.आर.डी.कॉलेज,मोहनपुर में स्टाफ कौंसिल की बैठक सम्पन्न*
जी.एम.आर.डी.कॉलेज,मोहनपुर में स्टाफ कौंसिल की बैठक सम्पन्न*

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्थानीय जी.एम.आर.डी. कॉलेज मोहनपुर में आज दिनांक 25/09/2024 को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष में सटाफ कौंसिल की बैठक प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कुशेश्वर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. प्रो.यादव ने महाविद्यालय के पूर्व में किए गए विकास कार्यों का सराहना करते हुए आगामी कार्यों के लिए अपना इच्छा व्यक्त किये.जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी के समन्वय से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ जैसे महाविद्यालय में समुचित साफ-सफाई, सभी प्रयोगशाला में सुचारु रूप से प्रयोग संबंधी क्रियाकलाप, जमीन सर्वेक्षण संबंधी कार्य पर विचार, शैक्षणिक गतिविधियों में उन्नयन पर विचार, विकास समिति,क्रय-विक्रय समिति व सलाहकार समिति के पुनर्गठन पर विचार, कार्य वितरण पर विचार, गाँधी जयंती पर संगोष्ठी व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं का सम्मान समारोह पर विचार, महाविद्यालय में कर्मियों के अभाव में दैनिक मजदूर रखने पर विचार,

विभागवार शिक्षकों की बोर्ड में सूचीकरण,शिक्षक दैनिक डायरी लागू करने पर विचार, स्नातकोत्तर विभाग स्थापित करने पर विचार, एन.ओ.यू./इग्नू अध्ययन केंद्र स्थापित करने पर विचार,प्राक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने पर विचार, छात्रों के सहयोग हेतु पूछताछ केंद्र स्थापना पर विचार इत्यादि. उपरोक्त कार्यों के सफल क्रियान्वयन कर महाविद्यालय में समुचित प्रबंधन व चरणबद्ध क्रमिक विकास की कामना सभी कर्मियों ने किया .

