*गोपालगंज में सी पी एम महासचिव का. सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा*
*गोपालगंज में सी पी एम महासचिव का. सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सभा*

गोपालगंज। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव तथा ख्याति प्राप्त मार्क्सवादी चिंतक का. सीताराम येचुरी
के निधन पर आज गोपालगंज में श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के बिहार राज्य सचिवमंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि का. सीताराम येचुरी 1974 में एस एफ आई के सदस्य बने।अपने छात्र जीवन में ही 1975 में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य बन गए थे ।वे एस एफ आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ।वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर तीन बार निर्वाचित हुए थे ।का. सीताराम येचुरी एक प्रशासनिक पदाधिकारी के पुत्र थे ।उनकी मां भी सरकारी सेवा में थी।वे 1984 में पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य बने ।फिर 1985 से राष्ट्रीय सचिवमंडल के सदस्य के रूप में काम करते रहे ।का. येचुरी 1992 से 2015 तक पोलित ब्यूरो सदस्य रहे।वे 2005 से 2017 तक पश्चिम बंगाल से राज्य सभा सदस्य रहे। 2015 में विशाखापट्टनम पार्टी कांग्रेस में वे महासचिव पद पर निर्वाचित हुए।तब से अंतिम क्षण तक वह पार्टी के महासचिव रहे ।

का. सीताराम येचुरी जनवाद पसन्द सहित पार्टी में काम करने वाले पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं का बहुत ख्याल रखते थे। उनसे मेरी अंतिम मुलाकात 9 जून को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में का. अमरा राम के लोकसभा चुनाव में सीकर से विजयी होने के बाद उनके अभिनंदन समारोह में हुई थी।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण के प्रथम दिन 27 अगस्त 2024 का. प्रशिक्षण का. सीताराम येचुरी को लेना था।लेकिन अस्वस्था के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।उन्हें कई बार आई सी यू में जाना पड़ा।अंत में आज हम सबको छोड़ कर हमेशा के लिए वे चले गए। उन्होंने अपनी नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला सचिव सच्चिदानंद ठाकुर ने की।श्रद्धांजलि सभा का समापन पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य मुना प्रसाद ने किया।श्रद्धांजलि सभा को विजय कुमार शाही,शिवनारायण बारी, मोहन डेविड, सी पी आई के राघव मिश्र,मैनेजर सिंह, माले के सुवास सिंह , पेंशनर एसोसिएशन के रामेश्वर सिंह,रामायण सिंह आदि ने सम्बोधित किया ।
