राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “संत रविदास जयंती समारोह” आयोजित किया गया

राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “संत रविदास जयंती समारोह” आयोजित किया गया


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : आज बुधवार को राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “संत रविदास जयंती समारोह” आयोजित किया गया l अध्यक्षता राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान तथा संचालन प्रांतीय नेता राजेन्द्र राम ने की l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास स्वयं मधुर तथा भक्तिपूर्ण भजनों की रचना करते थे और भाव-विभोर होकर सुनाते थे। उनका विश्वास था कि राम, कृष्ण, करीम, राघव आदि सब एक ही परमेश्वर के विविध नाम हैं। वेद, कुरान, पुराण आदि ग्रन्थों में एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है। संत शिरोमणि रविदास के विचार जीवन पर्यन्त समाज में कुरीति आडंबर एवं अंधविश्वास के प्रति अपनी रचना से लोगों को जागरुक करने का काम किया।

 

सामाजिक सौहार्द बनाने के लिए उन्होंने एकता का पैगाम दिया। समारोह को जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व प्रमुख अर्चना कुमारी , प्रांतीय नेता राजेन्द्र राम, कार्यालय सचिव रोशन यादव, जिला राजद नेता प्रमोद राम, राजेश्वर महतो , रामविनोद पासवान , नवीन कुमार , विश्वनाथ राम, शत्रुध्न यादव , रंजीत कुमार रम्भू तथा चन्दन कुमार सिंह आदि ने सम्बोधित किया l

Related Articles

Back to top button