शांति समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले अध्यक्षता – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव ने किया

शांति समिति की बैठक में लिए गए अहम फैसले

अध्यक्षता – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव ने किया

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास):
पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला रोहतास अंतर्गत करगहर थाना में शुक्रवार के दिन शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुखिया,बीडीसी,सरपंच जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,डीजे संचालक व दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य गण उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी अजीत कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार वैभव ने किया। बैठक में मां दुर्गा पंडाल निर्माण व पूजा को लेकर खूब चर्चा की गई। विधि व्यवस्था के बारे में भी लोगों ने कई प्रकार के सवाल उठाया और कहा कि दुर्गा पूजा के समय पुलिस प्रशासन का काफी सहयोग रहता है। यदि पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं रहे तो कहीं भी पूजा संपन्न कराना कमेटी की बस की बात नहीं रह पाएगी। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा हिंदुओं का मुख्य त्यौहार हैं। यह त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। दुर्गा पूजा समिति के लोगों से हमारा निवेदन होगा की आपसी भाईचारा सौहार्द्ध प्रेम रखते हुए पूजा संपन्न करना हैं। किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजेगा। पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई। हर हाल में सभी पूजा समिति का लाइसेंस व सभी सदस्यों का विवरण थाने में जमा करना होगा। साथ ही शरारती तत्वों एवं मनचले युवकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पंडाल व पंडाल परिसर के आसपास सीसी कैमरा का प्रयोग निश्चित रूप से कमेटी के लोगों को करना होगा। यदि किसी तरह का कोई व्यक्ति अफवाह या गलत सूचना फैलता है तो पुलिस को तत्काल खबर करें। विधि व्यवस्था नियम कानून के आलोक में ही आप सभी को पूजा संपन्न करना है। वही अष्टमी नवमी दशमी के दिन पुलिस की विशेष बल पूजा पंडाल के आसपास चौकस रहेगी। समय अनुसार विसर्जन भी करना है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप कुमार एस आइ अनिल कुमार सुषमा कुमारी अभिषेक कुमार लाल बाबू सहनी धनंजय कुमार राकेश कुमार तिवारी शंभू कुमार पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद करगहर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता समाजसेवी कन्नी साह फेकू सेठ बभनी पंचायत मुखिया वरुण कुमार मुखिया प्रतिनिधि करगहर लालबाबू भोखरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह दुर्गा पूजा समिति सदस्य राकेश कुमार गुप्ता अजय दादा संजय दादा विजय प्रसाद केसरी राकेश कुमार गुप्ता रवि कुमार उर्फ भुंवर प्रदीप कुमार कृष्णा शाह रामबाबू केसरी कैफ कुमार पप्पू गुप्ता के साथ बहुत सारे सम्मानित सदस्य भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button