मुखिया के इंकार के बाद युवाओ ने आपसी सहयोग से की सेनेटाइज

जेटी न्यूज

नरकटियागंज(प.च): नरकटियागंज के पुरैनिया पंचायत के युवाओं ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आपसी सहयोग से घर-मुहल्लों व गांव को खुद ही सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है।
युवाओं ने खुद से चंदा एकत्र करके सेनेटाइज कर रहे है। युवा बिट्टू तिवारी,दुर्गेश तिवारी,सत्यनारायण पासवान,बिकी साह, विवेक कुमार सहित दर्जनोधिक यूवाओ ने बताया कि पंचायत के मुखिया से कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए गांव को सेनेटाइज की बात कही तो मुखिया ने साफतौर पर इनकार कर दिया तब हमलोगों ने खुद बीरा उठाते हुए गल्ली गल्ली जाकर दवाओं का सोशल डिस्टेंस में रहकर छिड़काव किया। उनके द्वारा सेनेटाइजेशन को देख अन्य लोगों में भी जागरूकता आने लगी है ग्रामीण इन युवाओं को धन्यवाद भी दे रहे है! वही आफताब आलम ने कहा अन्य पंचायतों में छिड़काव किया जा रहा था तो हमसब भी मिलकर आपसी सहयोग से चंदा एकत्र करते हुए दवा का खरीद करकर पूरे गांव को सेनेटाइज किया है।

Related Articles

Back to top button