अब मिलावटियों के खैर नहीं एसडीओ ने किया निगरानी कमिटी का गठन
अब मिलावटियों के खैर नहीं एसडीओ ने किया निगरानी कमिटी का गठन

जेटी न्यूज़।
समस्तीपुर। अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जिला वासियों से की शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की है साथ ही अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता की जांच कर ले। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सहित किसी भी मेला के अवसर पर मिठाई या खाद्य सामग्री में मिलावट की जाती है। ऐसी उन्हें शिकायत भी मिली है इसलिए उन सब पर खास नजर रखी जारही है। एसडीओ ने कहा कि मिठाई आदि के बड़े दुकानदार हो या चलन्त दुकानों व छोटे-छोटे स्टाल पर फल, मिठाई आदि विक्रेता सभी पर कड़ी से कड़ी निगरानी की जाएगी। अगर किसी की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री दिलीप ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए यह सारे कदम उठाए गए हैं ताकि पर्व-त्यौहार के मौसम में इन व्यवसायीयों के लालच के कारण किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो सके। खाद्य सामग्री में मिलावट की जाती है और लोगो के स्वास्थ्य पर इस का ज्यादा ज्यादा असर पड़ता है और वे बीमार हो जाते हैं। यहां तक कि कभी-कभी ऐसा होता है कि उनकी जान तक चली जाती है। अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि इन सारी चीजों पर नजर रखने केलिए जांच कमेटी का भी गठन कर दिया है जो इन सारी चीजों पर नजर बनाए रखेंगे। तमाम पूजा कमेटियों को लाइसेंस निर्गत किये गए हैं जिनमें पुलिस बल और दंड अधिकारी की तैनाती की जाएगी



