यूआर कॉलेज में एक पेड़ माॅ के नाम पर वृक्षारोपण
यूआर कॉलेज में एक पेड़ माॅ के नाम पर वृक्षारोपण
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : यूआर कॉलेज,रोसड़ा, समस्तीपुर के एन सी सी इकाई के तत्वावधान में सोमवार को महाविद्यालय परिसर में एक पेड़ माॅ के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय ने कहा कि एक पेड़ माॅ के नाम एक वृक्षारोपण अभियान है, जिसके तहत लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाते हैं। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर की थी। इस अभियान के तहत, देशवासियों से माताओं को श्रद्धांजलि के तौर पर एक पेड़ लगाने का आग्रह किया गया है।
इस अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है और एक हरियाली-भरी और समृद्ध भविष्य के निर्माण में योगदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर डाॅ अनुराग कुमार, डाॅ विनय कुमार, डाॅ जाकीर हुसैन, डाॅ अमरेश कुमार सिंह, डाॅ एमन औबेद, डाॅ सौरभ कुमार झा, एनसीसी के पदाधिकारीगण एवं कैडेट्स उपस्थित थे