*बिजली विभाग की लापरवाही से फिर लगी आग, 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिरने से करीब ढ़ाई सौ एकड़ में गेहू का फसल जलकर राख…।* ठाकुर वरुण कुमार

*बिजली विभाग की लापरवाही से फिर लगी आग, 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिरने से करीब ढ़ाई सौ एकड़ में गेहू का फसल जलकर राख…।*

ठाकुर वरुण कुमार

समस्तीपुर::- जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के सिहुली बथनाहा चौर एव रेबड़ा गांव में 11000 बोल्ट बिजली का तार टूट कर गिर जाने के कारण करीव ढ़ाई सौ एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गया।बता दें कि आज करीब 11:45 वजे पूर्वाह्न में रेबड़ा गांव में तथा करीब 2 वजे अपराह्न में 11 हजार वोल्ट बिजली के तार में बिजली प्रवाहित थी और अचानक पोल से तार टूट कर गेहूं के खेत में गिर गया और बिजली के कर्रेंट से आग लग गया। देखते ही देखते ढ़ाई सौ एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गया।स्थानीय लोग आग की लपेट देखकर शोर मचाने लगे और इस घटना की सूचना प्रखण्ड प्रशासन को दिया।

जब तक जिला से फायर ब्रिगेड की टीम आयी तब तक देखते ही देखते सभी फसल जलकर राख हो गई। घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हुए थे लेकिन पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण अपनी फसल को बचा नही सके।
इस अगलगी में करीब 250 किसानों के खेत में लगे फसल पूर्णरूपेण जलकर खाक हो गया।पीड़ित किसानों का कहना है कि बड़े मेहनत से गेहूं की खेती किया था।

फसल काफी अच्छा था और पककर तैयार था। एक दो दिन में फसल काटने वाले थे।आज अचानक आग लगने की खबर सुनकर हम लोग हक्का बक्का रह गये। अब हम लोग का परिवार सालभर क्या खायेगा, उसकी चिंता हमें सता रही है। ज्ञात हो कि इस घटना की जानकारी स्थानीय जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह ने बिजली विभाग, थानाध्यक्ष, खानपुर, कनीय अभियंता, खानपुर, सहायक अभियंता, कल्याणपुर, कार्यपालक अभियंता, समस्तीपुर एवं अंचलाधिकारी, खानपुर को दुरभाष पर दिया ।

साथ ही आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई करते हुए पीड़ित किसानो को मुआवजा देने की मांग की है।
पीड़ित किसानों में रेबड़ा के विशेश्वर ठाकुर, सिहुली बथनाहा के बालेश्वर मंडल, राम कुमार मंडल, रामाकांत मंडल, विंदेश्वर राम, शंकर मंडल, गंगा मंडल, शत्रुघ्न ठाकुर, अजित शर्मा, अमरजीत कुमार, उत्तम राम, प्रभु मंडल, राजेन्द्र राम सहित 250 किसानों का फसल जलकर बर्बाद हो गया है।

घटना स्थल पर थानाध्यक्ष विजय शंकर साह, एस आई मुकेश कुमार, अंचलाधिकारी मो० रेयाज शाहिद, विश्ववन्धु राय, लाल बहादुर सिंह, अरविंद कुमार ठाकुर, अरुण राय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button