गेहूं की खरीददारी 1975 रूपये के सरकारी दर पर हो

गेहूं की खरीददारी 1975 रूपये के सरकारी दर पर हो

जेटी न्यूज

बेतिया। बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने कहां है की बिहार सरकार 15 अप्रैल से सभी पंचायतों में पैक्स द्वारा या किसी दूसरे स्रोतों से किसानों के गेहूं की खरीदारी 1975 रूपये प्रति क्विंटल सरकारी दर पर सुनिश्चित करें । अन्यथा विलंब करने से जरूरतमंद , छोटे किसान या बटाईदार गेहूं को ज्यादा दिनों तक नहीं रख पाएंगे और अपने इलाज या किसी अन्य खर्च के लिए ओने पौने भाव में अपने गेहूं को बेच देते हैं । यह प्रक्रिया अभी जारी और इस तरीके से छोटे और बटाईदार किसानों के साथ बे इंसाफी है ।

इसलिए हम मांग करते हैं 15 अप्रैल से सभी पंचायतों में , प्रखंड मुख्यालय , तमाम हाट बाजार में सरकारी दर पर गेहूं की खरीदारी के लिए क्रय केंद्र खोला जाए । अगर ऐसा नहीं होता तो फिर एक बार दलाल और बड़े जमाखोरों के पास छोटे तथा बटाईदार किसानों का गेहूं चला जायेगा और उसका लाभ जमाखोरों को मिलेगा। जिसकी सारी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी ।

Website editor:- savita maurya

Related Articles

Back to top button