पुलिस 3 अपराधियों को दबोचा, हथियार के बल पर चावल व्यवसाई से की थी लूट, सिटी डीएसपी ने किया खुलासा

गया। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तलाब मोहल्ला स्थित चावल व्यवसाई से लूट कांड के मामले का गया पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उद्भेदन कर लिया है। इस संबंध में सिटी डीएसपी पी.एन. साहू ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया है। 
सिटी डीएसपी पी.एन साहू ने बताया कि बीते तिन दिसंबर को रात्रि एक बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के कठोकर तालाब से चावल व्यवसाई नेहाल कुमार ट्रक से चावल उतरवा रहा था। हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।लूट में दुकान के गल्ले में रखे पचिस हज़ार के नोट एवं दस हजार के सिक्के सहित चांदी के कई सिक्के लूट लिया था। घटना के समय अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की थी।जिसके बाद पीड़ित चावल व्यवसाई नेहाल द्वारा कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया गया था।इस पूरे घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर के निर्देश पर सिटी एसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसमें कोतवाली थाना सहित तकनीकी सेल के पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है।खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद इस मामले में जिले के मानपुर प्रखंड के बुनियादगंज क्षेत्र के अलीपुर गांव छापामारी की गई है। जहां से रोहित उर्फ बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।रोहित की निशानदेही पर दीपक कुमार एवं जितेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।.इस घटना के समय अपराधियों ने जो कपड़े पहने थे वह भी बरामद कर लिया गया है । आगे बताया कि इस घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।गिरफ्तार दीपक कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है वह पूर्व में भी जेल जा चुका है और अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।घटना के पूर्व अपराधियों द्वारा रेकी की गई थी। इस घटना में प्रयुक्त मोबाइल एक मोबाइल, लूट का राशि 600, लूट का सिक्का रूपए 783, मोबाइल तिन बरामद किया हैं। इन लोगों ने अपना अपराध को स्वीकार है।

Related Articles

Back to top button