किसान सभा का खाद बीज की किल्लत के खिलाफ एक दिवसीय धरणा

किसान सभा का खाद बीज की किल्लत के खिलाफ एक दिवसीय धरणा

बीबी


जे टी न्यूज़, सहरसा

बिहार राज्य किसान सभा A.l.K.S के नेता और कार्यकर्ता सात सुत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरणा का आयोजन किया गया सौर बाजार प्रखंड मुख्यालय पर किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष केशव मेहता के अध्यक्षा में किया गया जिसको संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रखंड सचिव विघानंद यादव ने कहा कृषि पदाधिकारी एवं बीडीओं के मिलीभगत से किसानों को खाद बीज नहीं मिल बिचौलियों को संरक्षण दे रहे हैं। अगर किसान को सभी तरह का खेती के लिए समान नहीं मिला तो भुख हड़ताल पर जाएंगे किसान नेता व्यास प्रसाद यादव ने कहा डबल इंजन के सरकार में खास कर किसान मजदूर का हालत सबसे खराब होते जा रहे हैं खाद बीज की किल्लत से किसान आत्म हत्या करने को मजबुर है। D.A.P खाद 1600 सौ में गुप्त रूप से मिल रहे पेक्स के माध्यम से खाद नहीं मिल रहें हैं। कुछ जगहों पर पेक्स में लोगों के द्रारा 1400 सौ में दिया गया है। पेक्स में किसान की धान खरीद नहीं हो रही है बिचौलियों के माध्यम से सरकार ले रहे हैं किसान सभा के नेता रमेश यादव ने कहा नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून नाम का कोई मतलब नहीं बचा है।

नौजवान सभा के जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने किसान की मांग को समर्थन करते हुए कहा डीजल पेट्रोल रसोई गैस आसमान छू रही है।खाद बीज की आवंटन नहीं हुई तो आर पार हर तरह की संघर्ष करेंगे कुलानन्द ने कहा सभी खाद बीज दुकान पर रेट चार्ट लगाया जाए MSP को कानूनी दर्जा दिया जाए 2020 बिजली संशोधन बिल वापस लिया जाए आदि वक्ताओं ने वारी वारी से संबोधित किया उपस्थित किसान नेता जगदेव शर्मा मोहम्मद जुवेर बलराम यादव दयानंद यादव बद्री राम मनोज पासवान रमेश शर्मा मोहम्मद युसूफ रामबहादुर भगत वृहस्पति राम कमोखिया प्रसाद यादव रूपेश कामत सहित अन्य

Related Articles

Back to top button