महिला के ऊपर गिरा 11000 वोल्ट का तार एसएसबी ने बचाई जान

मोतिहारी।आदापुर:-

आदापुर प्रखंड के कोरैया ग्राम स्थित है एसएसबी के 71 वी बटालियन सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के द्वारा आज फिर से एक बार मानवता की मिसाल पेश की गई| आदापुर प्रखंड के चन्द्रमन् गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक 11000 वोल्ट का तार जब बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बहुत ही खराब स्थिति में लटका हुआ था तभी एक औरत किसी काम से उसके नीचे से गुजर रही थी अचानक तार उसके ऊपर गिरा जिससे बिजली के झटके के कारण औरत कुछ दूरी पर जाकर पानी में गिर गई, जब इसकी खबर सहायक कमांडेंट को लगी मैंने तुरंत अपनी निजी गाड़ी से उस औरत को ग्रामीणों की मदद से अपनी गाड़ी में में बैठाया तथा तुरंत चौड़ा दानों इलाज के लिए ले गए| जहां इलाज के बाद औरत खतरे से बाहर बताई जा रही है तथा उसके , परिजन ने कमांडेंट को धन्यवाद दीया तथा यह भी बताया उनकी की वजह से इस औरत की जान बची|सहायक कमांडेंट अंसल श्रीवास्तव के दौरान तुरंत ही ,आदापुर बिजली विभाग रक्षा बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर फटकार लगाई इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया |

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button