मो जुनैद पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णियां का अध्यक्ष मनोनीत
मो जुनैद पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णियां का अध्यक्ष मनोनीत
जे टी न्यूज, अररिया – बिहार प्रदेश छात्र जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रभारी प्रो. डॉ. बीरेन्द्र नारायण यादव और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधे श्याम ने संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सभी विश्वविद्यालयों में अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में मो जुनैद को पूर्णिया विश्वविद्यालय का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मो जुनैद ने अपने मनोनयन पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, मंत्री लेसी सिंह, पप्पू अजीम, जिलाध्यक्ष और छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी, तथा छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “जिस उम्मीद से मुझे अध्यक्ष बनाया गया है, मैं हर पल उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मैं छात्र जदयू संगठन को और मजबूत करूंगा और छात्रहित में संघर्ष जारी रखूंगा।”
उनके मनोनयन पर अररिया के जिला परिषद अध्यक्ष और जदयू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जनाब आफताब अजीम पप्पू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, और पूर्णिया युवा जिलाध्यक्ष राजू मंडल सहित अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मो जुनैद का यह मनोनयन छात्र जदयू संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे संगठन की गतिविधियों में और अधिक सक्रियता की उम्मीद जताई जा रही है।