रविवार की शाम प्रधानाचार्य डॉ राय द्वारा यूआर कॉलेज परिसर का निरीक्षण सह भ्रमण

रविवार की शाम प्रधानाचार्य डॉ राय द्वारा यूआर कॉलेज परिसर का निरीक्षण सह भ्रमण

जे टी न्यू, समस्तीपुर: यूआर कॉलेज, रोसड़ा के प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय, बर्सर डॉ विनय कुमार, भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ अमरेश कुमार सिंह एवं आउटसोर्सिंग कर्मी सुजीत, सुनील, जीतू पासवान आदि के साथ रविवार की शाम कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि कॉलेज परिसर स्थित तालाब में महापर्व छठ का संध्या एवं प्रातः अर्घ्य देने के लिए आस-पास के हजारों लोग आते हैं। कॉलेज की ओर से साफ-सफाई एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कॉलेज के प्रशासनिक भवन को रंग-बिरंगे टुन्नी बल्बों से सजाया गया है। परिसर में वेपर लाइट की व्यवस्था के साथ-साथ पेड़-पौधों की छठाई की गई है । प्रधानाचार्य डाॅ राय ने कहा कि छठ पर्व मनाने के लिए दूर-दूर से लोग अपने गांव आते हैं।
अतः कॉलेज परिवार छठ व्रतियों का परिसर में गर्मजोशी से स्वागत एवं सुरक्षा प्रदान करेगा।

Related Articles

Back to top button