10 फिट लम्बे अजगर को वन विभाग ने पकड़ किया रेस्क्यू

10 फिट लम्बे अजगर को वन विभाग ने पकड़ किया रेस्क्यू

जे टी न्यूज, तिलौथू (रोहतास) अमझोर थाना अंतर्गत ग्राम सरैया में एक घर से फीट लंबे अजगर सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। घटना जयप्रकाश शर्मा के मकान की है। जहां इस विशाल अजगर को देखकर गृहस्वामी और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गृहस्वामी जय प्रकाश शर्मा ने तुरंत पंचायत के उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता को सूचना दी। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उप मुखिया ने बनपाल अमित सिसोदिया को अवगत कराया और तुरंत रेस्क्यू टीम भेजने का आग्रह किया। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम बिना देर किए मौके पर पहुंची।
अजगर मकान के पास लकड़ी के ढेर में छुपा हुआ था, जिसे पकड़ने में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने अंततः इस विशाल अजगर को पकड़ लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

इस घटना पर पंचायत के मुखिया संजय चौधरी और उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता ने रेस्क्यू टीम और बनपाल अमित सिसोदिया का धन्यवाद व्यक्त किया। वहीं, गृहस्वामी जयप्रकाश शर्मा ने भी पंचायत के मुखिया और उप मुखिया के प्रति आभार जताया।

रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ने के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। इस पूरे अभियान में ग्रामीणों और टीम के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला, जिससे यह चुनौतीपूर्ण कार्य सफल हो सका।

Related Articles

Back to top button