देश में लाल झंडा सीपीएम ही बदलाव ला सकता है – राघवन किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी करना होगा – अशोक ढ़ाबले सीपीएम का दरभंगा में 24 राज्य सम्मेलन शुरू
देश में लाल झंडा सीपीएम ही बदलाव ला सकता है – राघवन
किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी करना होगा – अशोक ढ़ाबले
सीपीएम का दरभंगा में 24 राज्य सम्मेलन शुरू

जे टी न्यूज, मधुबनी:
आज भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) सीपीएम का 24 वॉ राज्य सम्मेलन पोलो मैदान में महती जन-सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा ,सभा में लाल सलाम, इन्क्लाब नारों से गूंज उठा,सभा में नेताओं ने मोदी जी सरकार पर तीखा हमला किया, नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है, सीपीएम पोलितब्यूरो सदस्य, पूर्व सांसद ए विजय राघवन ने कहा कि जनता ने चुनाव में मोदी का घमंड तोड़ दिया, बहुमत नहीं मिला बैसाखी के सहारे सरकार चला रहे हैं, दुसरी तरफ अडानी अंबानी के लिए काम कर रहा है, किसान मजदूरों से कोई मतलब नहीं है, लोगों को रोजगार मिले न मिले कोई लेना देना नहीं,देश में धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है,देश में अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए सभी हथकंडा अपना रहे हैं । मोदी जी महंगाई पर बात नहीं कर सकते, महंगाई आसमान छू रहा है,देश के सारे सरकारी संपत्ति निजी क्षेत्र में औने-पौने दामों पर बेचा जा रहा है, एक साज़िश के तहत धार्मिक भावनाओं को भड़काकर गरीब को और गरीब बनाया जा रहा है,लोक कल्याणकारी योजना में सरकार कटौती कर रहा है, खेती को कमजोर किया जा रहा है, किसान आत्महत्याएं कर रहा है, बड़े धनाढ्य वर्गों को ऋण माफ किया जा रहा है, किसान ऋण माफ करने के लिए जोरदार आंदोलन चला रहे हैं किसान शहादत दे रहे हैं,एम एस पी लागू नहीं हुआ, खाद्य, पानी, बिजली, कृषि यंत्र,सब महंगे कर दिये।

गरीब भूमिहीन परिवारों को जमीन का कागज बास के लिए नहीं दिया जा रहा है, महिलाओं को देश में नंगा घुमाया जा रहा है, महिलाओं, गरीब, दलित, अल्पसंख्यक, कमजोर को पीटा जा रहा है नीतीश कुमार और मोदी जी मौज कर रहे हैं। देश में लाल झंडा ही बदलाव ला सकता है और वह परिर्वतन सीपीएम संघर्ष के बदौलत लाया जा सकता है।सभा को मशहूर किसान नेता, सीपीएम पोलितब्यूरो सदस्य अशोक ढ़ाबले ने कहा कि किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करना ही होगा,सीपीएम संसदीय दल के नेता सीपीएम केंद्रीय कमिटी सदस्य अमरा राम , सीपीएम केंद्रीय कमिटी सदस्य ए आर सिंधु, पूर्व सांसद नंद किशोर शुक्ला,राज्य सचिव ललन चौधरी, अवधेश कुमार, सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार, श्याम भारती,मंटू ठाकुर,राम परी, मनोज कुमार यादव सहित कई राज्य कमिटी के सदस्यों ने संबोधित किया।




