जनवादी अधिकार के लिए आम जन को लड़ना होगा – अशोक ढ़ाबले सर्वसम्मति से सीपीएम बिहार के सचिव बने ललन चौधरी

जनवादी अधिकार के लिए आम जन को लड़ना होगा – अशोक ढ़ाबले

सर्वसम्मति से सीपीएम बिहार के सचिव बने ललन चौधरी

जे टी न्यूज, मधुबनी:

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सीपीएम का दरभंगा में 24 वॉ राज्य सम्मेलन कॉ सीताराम येचुरी नगर और विजय कांत ठाकुर हॉल प्रेक्षा गृह मे सम्पन्न हुआ, समापन भाषण सीपीएम के पोलितब्यूरो सदस्य अशोक ढ़ाबले ने कहा कि मोदी जी सरकार में जनता कराह रहा है उन्होंने कहा भारत गांवों में बसता है गांव का विकास तभी संभव है जब देश के किसान मजदूर नौजवान महिलाओं का विकास होगा, एक भारत वह है जिसमें मुठ्ठी भर कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम मोदी जी कर रहे हैं जबकि दुसरी तरफ किसान मजदूर ऋण के बोझ तले आत्महत्या कर रहे हैं सभी को विकास के लिए खेती को उद्योग का दर्जा मिलेगा, किसानों को फसल बीमा योजना के साथ उत्पादन में लागत मूल्य से दो गुना अधिक दाम मिलेगा, बिहार में वामपंथ का अपार संभावनाएं हैं यहां के लोग खेती पर निर्भर है, बिहार में बाढ़ और सूखा रहता है, सिंचाई, बिजली, खाद्य, पेट्रोल डीजल सब महंगा हो गया आप सबों को लड़ना होगा जनता के बुनियादी सवालों पर संघर्ष किजिए सीपीएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर ज्यादा जवाबदेही है,जब संघर्ष करेंगे तो परिर्वतन होगा,

सम्मेलन में सर्वसम्मति से दुबारा सीपीएम का राज्य सचिव ललन चौधरी को चूना गया, राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए 18 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, सम्मेलन में सीपीएम विधायक दल के नेता अजय कुमार, विधायक सत्येन्द्र यादव, केंद्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार,अहमद अली, सर्वोदय शर्मा, अरुण मिश्रा, रामपरी सहित अन्य नेता मौजूद थे, मधुबनी सीपीएम जिला कमिटि सदस्य दिलीप झा ने दुबारा राज्य सचिव चूने जाने पर ललन चौधरी जी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button