खानपुर प्रखंड क्षेत्र में बच्चों में हो लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास:- * प्रिया कुमारी।* रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी, की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

*स्वीप जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।*

मतदान के लिए 29 अप्रैल 2019 को किया गया प्रेरित।

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी,की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:-जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोपट्टी खातुआहा के स्कूली बच्चों ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र एवं वोट का महत्व विषय पर मेंहदी, चित्रकला, रंगोली एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।
बच्चे उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुये। बच्चों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन काफी प्रशंशनीय तरीका से किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कही कि बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होना अति आवश्यक हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम लोगों ने कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया है। उन्होंने एक मत का महत्व को बताते हुए बच्चों से कहा कि आप अपने अविभावक को 29 अप्रैल 2019 को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीँ मेंहदी प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी प्रथम स्थान, याशमीन प्रवीण द्वितीय स्थान, चांदनी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि रंगोली प्रतियोगिता में सीमा कुमारी प्रथम स्थान, अंजली कुमारी द्वितीय स्थान एवं पूजा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त कीया।इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान प्रवीण को प्रथम स्थान, आरती कुमारी को द्वितीय स्थान तथा सरस्वती कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीँ निबंध लेखन प्रतियोगिता में साबरा प्रवीण को प्रथम स्थान, ज्योति कुमारी को द्वितीय स्थान एवं निशा कुमारी  तृतीय स्थान प्राप्त कीया। स्वीप कार्यक्रम के मास्टर प्रशिक्षक लाल बाबू, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर, चुनाव पाठशाला एम्बेस्डर एस खान, दिलीप कुमार राम, रूदल कुमार,मो० सैय्यद अली रुखसाना खातून, रितेश कुमार, रजनीश कुमार, मो० प्यारे खान, काजल कुमारी, हीरा कुमारी, शिल्पा कुमारी इत्यादि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button