पूर्व मध्य रेल के अनिल कुमार सिंह चुने गए कोरोना योद्धा…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल अंतर्गत रक्सौल स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को दिनांक 8.4.2020 का कोरोना योद्धा चुना गया है। सिंह ने लॉक डाउन की अवधि में रक्सौल स्थित माल गोदाम में माल गाड़ियों का परिचालन करवाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है। विदित हो कि लॉक डाउन की घोषणा के उपरांत सभी मेल/ एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया। परंतु आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु माल गाड़ियों का परिचालन जारी रखा गया। इस दौरान 4 रैक रक्सौल माल गोदाम तथा आईडीबीआर नेपाल में 40 रैक सामग्रियों का आगमन हुआ।

सिंह ने उपरोक्त सभी रैकों का परिचालन संरक्षित तरीके से करवाते हुए ससमय अनलोडिंग करवा कर रैकों को वापस भेज भी दिया। सिंह द्वारा माल गोदाम के मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया तथा एक दूसरे के बीच समुचित दूरी बनाकर अनलोडिंग का कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने मजदूरों हेतु मास्क, साबुन एवं पानी आदि की व्यवस्था भी करवाई। इसके अतिरिक्त इनके द्वारा प्रतिदिन आस-पास के जरूरतमंद लोगों के बीच चुड़ा, गुड़ आदि खाद्य पदार्थों का वितरण भी करवाया गया। समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने अनिल कुमार सिंह को कोरोना योद्धा चुने जाने पर बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इन सभी तथ्यों की पुष्टि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर सरस्वती चंद्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button