साबित्रीवा फूले का जन्म दिवस ‘शिक्षा ज्योति’ दिवस के रूप में मने :उमेश राय

बिहार सरकार से राजकीय दर्जा देने की मांग

साबित्रीवा फूले का जन्म दिवस ‘शिक्षा ज्योति’ दिवस के रूप में मने :उमेश राय

बिहार सरकार से राजकीय दर्जा देने की मांग

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
भारतीय पिछड़ाशोषित संगठन , बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उमेश राय ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भारत की प्रथम महिला शिक्षिक माता साबित्री बा फुले की जन्म तिथि 3 जनवरी को “शिक्षा ज्योति दिवश ” के रूप में मनाने हेतु इसे राजकीय समारोह दर्जा दिये जाने मांग बिहार सरकार से की है ।
श्री राय ने कहा है कि माता साबित्री बा फुले महिला शिक्षा हेतु प्रयास किया जब महिलाओं की घर से बाहर निकलने और पढ़ने और पढ़ाने की मनाही थी । महिलाऐ पुर्ण रूप से प्रायः पुरुष सता के नियंत्रण में थी ऐसी प्रतिकूल सामाजिक परिस्थितियों के समय साबित्री बा फुले न सिर्फ घर की चाहर दीबारी के बाहर अपना कदम रखा बल्कि कई तरह की समस्याओं से जूझते हुए महिला शिक्षा हेतु नये विधालय की स्थापना अपने जीवन साथी ज्योति बा फुले के सहयोग से की और उसका सफल संचालन भी किया।श्री राय ने पुर्व में इस संदर्भ में बिहार के मुख्यमंत्री को भेजे गये अपने एक पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की मांग की है और माता साबित्री बा फुले के जन्म दिवस को “शिक्षा ज्योति दिवश “के रूप में मनाने के रूप में हेतु राजकीय समारोह का दर्जा दिये जाने की शीघ्र घोषणा करनी चाहिए । इससे न सिर्फ महिलाओं का सम्मान बढ़ेगा बल्कि इस क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं का मनोबल भी बढ़ेगा जो महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक होगा ।

Related Articles

Back to top button