अस्पताल नही बनने पर युवाओं ने मिट्टी गिरा कर किया युवाओ को जागरूक

जेटी न्यूज़:-
नावकोठी (बेगुसराय):-
प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा गांव मे आक्रोषित ग्रामिणो ने गांव मे अस्पताल नही बनने को लेकर वोट का बहिष्कार किया ।वही जब विधायक मंजू वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि वोट के बाद इस समस्या का समाधान होगा । उसके युवाओ ने अस्पताल के जमीन पर मिट्टी गिरवाकर गांव के लोगो मे जागरुकता पैदा की । युवाओं ने कहा कि

बभनगामा मे अस्पताल के नाम पर 1980 ई० मे स्व. राम जी सिह के द्वारा भूमि दान मे दिया गया । ताकि गाव मे सरकारी अस्पताल बने लेकिन 4 दशक के बाद भी ऐसा अस्पताल में एक ईंट जोड़ने का काम संभव नही हो सका ।अंकित मिश्रा ने कहा कि युवा और ग्रामीण मिलकर लगभग 10 दिन से इस मुहिम को चलाना शुरू किए हैं । युवाओ ने अपने स्तर कमर कस ली है ।न्होंने कहा कि अस्पताल का मुद्दा चुनाव दर चुनाव होता गया ,लेकिन अस्पताल को लेकर केवल नेताओं ने वादा ही किया है ।छा त्र नेता बिपुल ने कहा भारत गावो का देश है , भारत की आत्मा गाव मे बसती है , अगर गाव मे अस्पताल नही बनती है तो आत्मा दुखी ही रह जाएगी । अगर गाव स्तर पर अस्पताल बनती है तो गाव के लोगो को काफी सुबिधा मिलेगी । गीता महतो ने कहा अगर इस बार भी केवल चुनावी वादा बनकर अस्पताल रहा तो 

हमलोग वोट का वहिष्कार करेगे , और नेता को गाव नही आने देगे ।
मौके पर मौजूद रंजन मिश्रा , अंकित मिश्रा सौरभ गीता महतो मृतुंज्य कुमार गौतम , मुन्ना, राजो ठाकुर मुकुन्द पप्पू महतो दशरथ महतो टिक्कू पासवान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button