प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने दस नियोजित शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कराया
प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने दस नियोजित शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कराया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा, शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में अपने ही विद्यालय के दस नियोजित शिक्षकों का विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कराया।उक्त पद पर पदस्थापन हेतु विभाग के द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण शिक्षकों को काउंसलिंग के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा औपबंधिक नियुक्ति- पत्र, विद्यालय पदस्थापन- पत्र,योगदान प्रपत्र निर्गत किया गया था। आज विद्यालय में कंचन कुमारी, विमला कुमारी, रेणु कुमारी, किरण कुमारी, इंदिरा कुमारी, संजीव कुमार झा,कैलाश राम,विमल कुमार साह, विभा कुमारी,बीबी शकीला रहमान ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपना योगदान दिया। विशिष्ट शिक्षक बनने पर शिक्षकों में काफी हर्ष का माहौल पाया गया। प्रधानाध्यापक ने सभी शिक्षकों को नए वर्ष में नई नवीन ऊर्जा एवं स्फूर्ति के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का आग्रह किया।
