आओ नववर्ष का करे अभिनन्दन जे टी न्यूज़
आओ नववर्ष का करे अभिनन्दन
जे टी न्यूज़

आओ नूतन वर्ष का करें अभिनंदन
प्रफुल्लित करें अपने हृदय का कण-कण,
मन की चौखट पे आशाओं की ज्योति जलाएँ,
नयी उर्जा नयी उम्मीदों से सिंचित करें तन-मन,
आओ नव वर्ष का हम सब करें अभिनन्दन।
नववर्ष में करें हम सब नवसृजन-नवप्रवर्तन,
खुशियों से भर लें मन का स्वच्छंद विस्तृत आनन।
चहुँओर अपनेपन और सत्कर्म की खुशबू फैलाएँ,
ज्ञानपुँज से अंतस का तमस मिटाएँ रौशन करें जीवन,
आओ नूतन वर्ष का हम सब करॆं अभिनन्दन।
अभिसिंचित नवल ज्योत्सिना की हो अमृतवर्षण,
स्नेहसिंचित हो सबका हृदय हवाओं में घुले मधुकण।
नकारात्मकता,अवसाद का अंत हो सम्पन्न हो अकिंचन,
मधु-विभव बरसे धरा पे,संतोष,सुख का हो आगमन।
प्रभात की सुनहरी प्रेमिल रश्मियों का करें वंदन,
आओ नव वर्ष का हम सब करें अभिनन्दन।।🌹
स्वरचित
अनुपमा सिंह सोनी
