स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बने टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया

स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर बने टीकाकरण कॉर्नर का उद्घाटन किया

जे टी न्यूज, अररिया :
जिले में नियमित टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी प्रखंडों के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर टीकाकरण कॉर्नर की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्घाटन शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। जिले के कुल 13 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर यह टीकाकरण कॉर्नर स्थापित किया गया है, जिसमें अररिया, भरगामा, फारबिसगंज, जोकीहाट, कुर्साकांटा, नरपतगंज, पलासी, रानीगंज, और सिकटी प्रखंड के सेंटर शामिल हैं।

टीकाकरण की सुगमता बढ़ाने के लिए ठोस कदम
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस अवसर पर कहा, “हमारे टीकाकरण कार्यक्रम को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह केंद्र टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें नियमित टीकों से आच्छादित करने का एक प्रमुख प्रयास है।”

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगा टीकाकरण कवरेज
सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने बताया कि यह टीकाकरण कॉर्नर सप्ताह में तीन दिन – सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगे। इस सुविधा से गर्भवती महिलाओं और 0 से 5 साल तक के बच्चों को सभी जरूरी टीके समय पर दिए जाएंगे, जिससे ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कवरेज में वृद्धि होगी।

समय पर टीका देना है जरूरी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मोईज ने बताया कि बच्चों को समय पर टीकाकरण की सभी डोज़ लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को टीकाकरण के सभी निर्धारित डोज़ समय पर लगवाएं, ताकि उन्हें घातक बीमारियों से बचाया जा सके और सामुदायिक स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

स्वास्थ्य विभाग की भूमिका
डॉ. मोईज ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के कदम से टीकाकरण प्रक्रिया को और प्रभावी बना सकेंगे।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डीआईओ, फारबिसगंज पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी, यूनिसेफ, यूएनडीपी और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button