गर्भवती महिला व नवजात मौत मामले में फरार नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार
गर्भवती महिला व नवजात मौत मामले में फरार नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर में एक निजी पॉली क्लीनिक पर गर्भवती महिला व नवजात की मौत मामले के फरार संचालक सह कथित चिकित्सक सुजीत कुमार गिरफ्तार किये गये है। वह पिछले साढ़े चार महीने से नर्सिंग होम बंद कर फरार थे। पुलिस काफी दिनो से तलाश कर रही थी। जिसे अनुसंधान कर्ता राम जी सिंह ने उसे गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि 11 सितम्बर को मृतका के परिजनो ने चिकित्सक के लापरवाही के कारण महिला व नवजात की मौत का आरोप लगाते हुये एफआईआर दर्ज कराया थी। मृतका के परिजन बाबुबरही के फुलवरिया गांव निवासी बिक्रम साऊ ने एफआईआर में लिखा है कि जयनगर स्थित शुभ पॉली क्लीनिक पर 7 सितम्बर को गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने ऑपरेशन कर डिलेवरी किया। जिसमे बच्ची का जन्म हुआ। नवजात की स्थिति अच्छी नही रहने पर उसे एनआईसीयू में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी। तथा मां को चारदिन तक नर्सिंग होम में रखा तथा ब्लड चढ़ाया।काफी हालत बिगड़ने पर उसे दरभंगा रेफर कर दिया। जहा दो दिन बाद मौत हो गयी। पीड़ित परिजन ने लिखा कि डिलेवरी के समय कथित चिकित्सक के लापरवाही के कारण नवजात तथा मां की मौत हो गयी। मृतका का नाम वकीला देवी बताया गया है। कथित चिकित्सक के पास कोई चिकित्सा डिग्री नही होने की बात बतायी जाती है।
