संयुक्त छात्र एवं युवा संगठन के बैनर तले निकाला प्रतिरोध मार्च

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फुंका पुतला संयुक्त छात्र संगठन

संयुक्त छात्र एवं युवा संगठन के बैनर तले निकाला प्रतिरोध मार्च

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का फुंका पुतला संयुक्त छात्र संगठन

जे टी न्युज, सहरसा :संयुक्त छात्र संगठन एवं युवा संगठन के द्वारा बीपीएससी की 70वीं प्री परीक्षा रद्द करने पेपर लीक के अपराधियों और परिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई करने बीपीएससी अभ्यर्थी के परिवार को दस करोड़ रू देने छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे पत्रकार की हुई हत्त्या की जांच सीबीआई से कराने, पेपर लिक पर रोक लगाने, आन्दोलन कारी छात्र छात्राओं नौजवानों पर से फर्ज़ी मुकदमा वापस लो, दमनकारी नीति बंद करने, बीपीएससी परीक्षा में धांधली पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर एसएफआई, डीवाईएफआई, एआईएसएफ, एआईवायएफ , आरवाईए, ऐइसा, छात्र राजद युवा राजद, एनवाईसी आदि संगठन के नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ गगनचुंबी नारे लगाते वीर कुंवर सिंह चौक से थाना चौक होते डीबी रोड होते शंकर चौक पर प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते राजद के पूर्व विधायक अरूण कुमार यादव ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार छात्र युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐ सरकार जनविरोधी हैं ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।
एसएफआई के पूर्व राष्ट्रीय नेता कामरेड रणधीर यादव ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा मे धांधली कर राज्य सरकार छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड. कर रही है और छात्र अपने हक और अधिकार के लिए संघर्षरत है तो पुलिसिया दमन के जरिए छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और उनपर फर्ज़ी मुकदमा किया जा रहा है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे पत्रकार की हुई हत्त्या की सी.बी.आई. से जाँच कराने की मांग किया मृतक पत्रकार के परिवार को सरकारी नौकरी देने हत्याओं को फांसी देने कि मांग किया। डीवाईएफआई जिला सचिव कुलानन्द कुमार ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार छात्र आंदोलन को दमन के जरिए दबाना चाहते हैं जो बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजद जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर ने कहा बिहार के छात्र युवा विरोधी ताकतों के साथ नीतीश कुमार बिहार के छात्र के उपर बुलडोजर चला रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना है ऐसे निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया। एआईवायएफ के नेता शंकर कुमार ने कहा कि बिहार सरकार नहीं चाहती हैं छात्र युवा के भविष्य को संवारना बीपीएससी की पुनर परीक्षा के लिए आन्दोलन जारी रहेगा । एआईएसएफ के नेता राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक हो रही है । जिसके खिलाफ लगातार आन्दोलन जारी रहेगा । एसएफआई नेता रामप्रवेश कुमार यादव ने कहा कि छात्र और युवा के आन्दोलन को लाठी के बल पर कुचलने की साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे आरवाईए के नेता कुन्दन कुमार ने कहा कि जदयू भाजपा की सरकार जब से बिहार में बनी हैं छात्र और युवा के भविष्य को चौपढ करने में लगी हुई है। राजद युवा नेता धीरेन्द्र यादव ने कहा नीतीश कुमार बिहार के छात्र युवा विरोधी सरकार है भाजपा के सामने नतमस्तक हैं ऐसे सरकार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए एनवाईसी के नेता मनीष कुमार ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार मनुवादी लोगों के चंगुल में फंसे हैं छात्र आन्दोलन में छात्र को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से हमला कर रहे हैं ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ बड़ी आन्दोलन चलाएंगे डीवाईएफआई नेता मनोज शर्मा, ब्रजेश कुमार, पूर्व युवा नेता रमेश यादव केशव कुमार, नसीम उद्दीन, एआईएसएफ के राहुल कुमार, मंजीत,अमीत संदीप, एआईवायएफ के पंकज कुमार,अमर अंकित सुजीत संजीव,आरवाईए सागर वकिल आदि राजद नेता सतीश साह, मंजु देवी, टुनटुन शर्मा पान, राहुल कुमार, प्रमोद कुमार सोनू कुमार आदि मौजूद थें

Related Articles

Back to top button